यूपी बोर्ड प्रैक्टिकल डेट 2023 – यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट 2023 की प्रायोगिक परीक्षा की तिथि बोर्ड के सचिव दिब्यकान्त शुक्ला द्वारा घोषित कर दी गयी है।
यूपी बोर्ड के सचिव ने बताया कि 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा 2023 दो चरणों मे सम्पन्न करायी जाएगी।
पहले चरण की यूपी बोर्ड प्रैक्टिकल डेट 2023
इंटर की पहले चरण की प्रायोगिक परीक्षा 21 जनवरी से आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, अयोध्या, आजमगढ़, देवीपाटन और बस्ती मंडल में शुरू हो जाएगी और 28 जनवरी तक चलेगी
दूसरे चरण की यूपी बोर्ड प्रायोगिक परीक्षा डेट 2023
इंटर मीडिएट दूसरे चरण की प्रैक्टिकल परीक्षा अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी और गोरखपुर मंडल में 29 जनवरी से शुरू होकर 5 फरवरी तक चलेगी।
यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकान्त शुक्ला ने कहा कि प्रैक्टिकल परीक्षा से सम्बंधित आवश्यक जानकारी एवं परीक्षकों की नियुक्ति की सूचना के लिए परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय से संपर्क करना होगा।
10th,12th प्री बोर्ड एग्जाम 2023 डेट
उत्तरप्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 10वीं और 12वी की प्री बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए तिथि की घोषणा कर दी है। बोर्ड सचिव ने मान्यताप्राप्त विद्यालयों के प्रधानाचार्यो को पत्र भेजकर निर्देशित करते हुए शैक्षिक सत्र 2022-23 के लिए कक्षा 10 और कक्षा 12 की प्री बोर्ड परीक्षा 16 से 20 जनवरी के बीच कराए जाने का आदेश जारी किया है।
Table of Contents
UP Board Exam Date 2023
यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 की तारीख क्या है – 58 लाख से अधिक छात्रों ने यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन करा है। यूपी बोर्ड ने 10th, 12th exam के लिए डेट शीट अभी जारी नही किया है। पिछले वर्ष के आधार पर माना जा रहा है कि UPMSP की 10वीं और 12वी की परीक्षा मार्च और अप्रैल 2023 के बीच शुरू हो सकती है।
UP Board Exam 2023 के लिए एडमिट कार्ड कब मिलेगा
अभी तक यूपी बार्ड परीक्षा 2023 के लिए एडमिट कार्ड जारी होने की सही डेट नही बतायी गयी है। स्टूडेंट्स एडमिट कार्ड के लिए UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट को समय-समय पर चेक करके इसके बारे में जानकारी ले सकते है।
हाईस्कूल और इंटरमीडिट नैतिक, योग, खेल एवम शारीरक शिक्षा के प्राप्तांको को प्रधानाचार्य द्वारा उत्तरप्रादेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर अपलोड करना होगा।
उत्तराखंड बोर्ड ( UK Board) एग्जाम 2023 डेट
दस और बारह कक्षा की वार्षिक परीक्षा 2023 में 16 मार्च से शुरू हो जाएगी और 6 अप्रैल तक चलेंगी। उत्तराखंड बोर्ड 12वीं की परीक्षा 16 मार्च और 10वीं की 17 मार्च से शुरू होंगी। परीक्षार्थी यूबीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डेट शीट डाऊनलोड कर सकते है।
उत्तरप्रदेश बोर्ड को क्या कहते है
उत्तरप्रदेश बोर्ड पूरे राज्य में शिक्षा को नियंत्रित करने वाला संस्थान है। इसे उत्तरप्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) कहा जाता है यह हर वर्ष 10वीं और 12वीं की परीक्षा आयोजित करता है। यूपी बोर्ड राज्य में कक्षा 1 से लेकर 12वी तक का पाठ्यक्रम, एग्जाम डेट निर्धारित करता है।
यूपी बोर्ड 10वी और 12वी की परीक्षा 2023 में कब होगी
उत्तरप्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने प्री बोर्ड परीक्षा 2023 का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। यह परीक्षा दो चरणों मे 21 जनवरी से लेकर 5 फरवरी तक करायी जाएगी पहले चरण की परीक्षा 21 जनवरी से 28 जनवरी तक वंही दूसरे चरण की परीक्षा 29 जनवरी से 5 फरवरी तक चलेंगी। यूपी बोर्ड 10वी और 12 की वार्षिक परीक्षा 2023 की डेट को लेकर अभी कोई भी नोटिफिकेशन जारी नही किया गया है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि पिछले वर्ष की भांति इस बार भी बोर्ड परीक्षाएं मार्च और अप्रैल के बीच शुरू हो सकती है।
ये भी पढ़िए:-
जानिए चांद पृथ्वी से कितनी दूर है और चांद तक पहुँचने में कितना समय लगता है