Meesho Resellers के साथ ऐसा क्यों कर रहा है। Order Cancell क्यो हो रहे है

दोस्तो यदि आप भी meesho app में reselling करते है तो आप के साथ भी ये समस्या हो रही होगी इस समय मीशो पर जितने भी ऑर्डर कैश ऑन डिलीवरी पर लगाये जाते है उसमें से अधिकतर Cancelled हो रहे है।

क्यो कैंसेल हो रहे है मीशो एप्प पर आर्डर ?

दोस्तो जिन resellers ने मीशो को इस ऊँचाई पर पहुचाया मीशो उन्ही के साथ गलत कर रहा है यह अब दूसरे ट्रैक पर चल निकला है यह चाहता है उसके app पर अधिकतर ऑर्डर प्रीपेड में ही लोग आर्डर करे।
गूगल प्ले स्टोर से मीशो एप्प डाउनलोड करे 
अपने देखा होगा कि पहले यह एप्प resellers के लिए यूज़ करने में बहुत ही आसान था लेकिन अब इसे इन लोगो ने ऐसा बना दिया है कि नए लोग तो समझ ही नही पाते कि मार्जिन कंहा ऐड करना है और कस्टमर के लिए ऑर्डर कैसे करना है।
जब आप कोई भी आर्डर कैश ऑन डिलीवरी पर बुक करते है तो Meesho App आपके ग्राहकों को एक IVR Call करके ऑर्डर कन्फर्म करता है और यदि ग्राहक कॉल नही उठता है तो यह ऑर्डर कैंसेल कर देता है।
और जब आपके एकाउंट में बहुत से आर्डर cancelled दिखने लगते है तो यह आपका कैश ऑन डिलीवरी ऑप्शन भी डिसेबल कर देता है। अब इस एप्प पर reselling करना बहुत ही कठिन हो गया है यह अपने एप्प की मार्केटिंग भी ऐसे कर रहा है जिससे ग्राहक डायरेक्ट खुद ही एप्प से खरीददारी कर ले और reseller की कोई जरूरत ही न हो।
क्या आप भी मीशो पर reselling करते है ?

यदि आप भी meesho app पर reselling करते है तो इस समय आपके साथ भी यही हो रहा होगा कमाई बहुत ही कम हो गयी होगी क्योंकि अधिकतर ग्राहक कैश ऑन डिलीवरी पर प्रोडक्ट ऑर्डर करना पसंद करते है खास तौर पर ग्रामीण कस्टमर क्योंकि वह कम पढे लिखे होते है और अमेज़ॉन और फ्लिपकार्ट से ऑर्डर नही कर पाते है।
लेकिन meesho चाहता है कि उसके यंहा जितने भी order आये उनमें से कोई कैंसेल न हो लेकिन ऐसा कैसे हो सकता है ऑर्डर कैंसेल होने की बहुत सी वजहें होती है जिनमे सबसे अधिक कुरियर कंपनियों की गलती होती है इनका जो डिलीवरी बॉय है वह आर्डर डिलीवर नही करता है ग्राहक को फोन करके OTP पूछ लेता है और इसके बाद समान देने ही नही जाता है ग्राहक कितना भी फोन करे लेकिन उनको कोई फर्क नही पड़ता है ऑर्डर कैंसेल कर देता है दूसरा या तीसरा अटेम्प्ट भी नही करता है और ये अपडेट देता है कि ग्राहक ने लेने से मना कर दिया है ( Customer Refused to Accept ) और ग्राहक reseller को फोन करके पूछता रहता है कि डिलीवरी बॉय का फोन आया था बोला था शाम को डिलिवरी देगा लेकिन आया नही है।
Meesho app में इस समय बहुत सी समस्या हो रही है पहले resellers का पेमेंट टाइम पर आ जाता था लेकिन ये लोग अब payment भी होल्ड पर लगा देते है। यदि आपका कैश ऑन डिलीवरी ऑप्शन बंद कर दिया गया है तो आपका पिछले COD ऑर्डर का पेमेंट भी रोक दिया गया होगा।
दोस्तो यदि आप meesho app के reseller है तो कोई दूसरा काम भी देख ले क्योंकि जो लोग इस एप्प से 30000 रुपये तक कमा रहे थे उनकी भी कमाई अब ठप्प होने लगी है। 
वैसे तो यह एप्प शॉपिंग करने के लिए बहुत अच्छा है क्योंकि यंहा पर आपको wholesale price पर product मिलते है और मीशो कि रिफंड पालिसी भी अच्छी है, यदि आप इस app से प्रोडक्ट अपने लिए खरीदते है तो मैं इसकी सलाह दूंगा लेकिन reselling करने के लिए अब उतना अच्छा नही है जितना पहले था। आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो और आप हमारी रॉय से सहमत है तो हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट करे। 
✔️ प्ले स्टोर से मीशो एप्प डाउनलोड करे अभी 

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top
%d bloggers like this: