अपने नाम की रिंगटोन कैसे लगाएं ? किसी भी नाम की Ringtone कैसे बनाये और डाउनलोड करे।

Apne naam ki ringtone kaise lagaye

क्या आप भी अपने नाम की रिंगटोन बनाना चाहते है तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े और आप सिख जाएंगे कि मोबाइल फोन में अपने नाम की रिंगटोन कैसे लगाए।

वैसे तो फ़ोन में बहुत सी रिंगटोन पहले से ही डाउनलोड होकर आती है और आप कोई गाना भी रिंगटोन के रूप में सेट कर सकते हो लेकिन यदि नाम के साथ रिंगटोन बजता है तो उसकी बात ही अलग है और आपका लोगो पर प्रभाव भी अच्छा पड़ता है। यंहा पर हम बताएंगे कि अपने नाम की रिंगटोन कंहा से बनाये और कैसे डाउनलोड करे इसलिए पोस्ट को लास्ट तक अवस्य पढ़े।

फोन में अपने नाम की रिंगटोन कैसे लगाएं 

नीचे दिए हुए स्टेप को फॉलो करके आप मोबाइल फ़ोन में अपने नाम की रिंगटोन लगा सकते है – 
1. अपने नाम की रिंगटोन बनाने के लिए सबसे पहले www.fdmr.in वेबसाइट पर जाए
2. वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको सबसे ऊपर एक बॉक्स दिखायी देगा यंहा अपना नाम टाइप करके सर्च करे।
3. यंहा पर आपके नाम से पहले से बनी हुई रिंगटोन निकलकर सामने आ जाएंगी।
4. उनमें से जो रिंगटोन आपको पसंद हो उसकी लिंक पर क्लिक करे।
5. आप डाउनलोड पेज पर पहुँच जाएंगे यंहा से अपने नाम की रिंगटोन डाऊनलोड कर ले।
ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने नाम की रिंगटोन आसानी से डाउनलोड कर सकते हो और अपने फोन में लगा सकते हो।
यदि आपका नाम सर्च करने पर नही दिख रहा है तो आप अपने नाम की नई रिंगटोन के लिए fdmr.in साइट पर रिक्वेस्ट कर सकते हो।

नए नाम की रिंगटोन कैसे बनवाये

अपने नाम की या किसी भी वाक्य की नई रिंगटोन बनवाना चाहते है तो fdmr वेबसाइट पर आपको “request ringtone” का विकल्प सबसे ऊपर दिखेगा उस पर क्लिक करिए और जो पेज खुलेगा वंहा पर आपको एक फॉर्म मिलेगा जिसे भर दीजिए। 
उसके बाद fdmr के फेसबुक पेज पर जाए जिसका लिंक आपको वेबसाइट पर ही मिल जाएगा। रिंगटोन का विवरण पेज में जाकर मैसेज करे आपकी बारी आते ही fdmr द्वारा आपके नाम के रिंगटोन बनाकर उसकी डाउनलोड लिंक उसी मैसेज में भेज दी जाएगी।
उम्मीद करता हूँ यंहा दी गयी जानकारी से आप जान गए होंगे कि मोबाइल फोन में अपने नाम की रिंगटोन कैसे लगाएं। 

ये भी पढ़े :-

इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स कैसे बढ़ाते है?
यूट्यूब पर व्यूज कैसे बढ़ाएं ?
पीडीएफ कैसे बनाये ?
यॉर्कर गेंद कैसे डाला जाता है ?

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top
%d bloggers like this: